AAP'S Leader Sanjay Singh attack on BJP about Delhi Pollution. Sanjay Singh said if BJP thinks making fun of CM Arvind Kejriwal's Health condition can solve Delhi's air pollution then good for them. BJP is not at all concerned about pollution in Delhi.
दिल्ली में प्रदूषण को लेकर सियासी घमासान के बीच AAP सांसद संजय सिंह ने वनइंडिया से खास बातचीत में बीजेपी पर जोरदार हमला बोला। उन्होंने कहा कि समस्या का स्थायी हल निकालने के बजाए सिर्फ राजनीति हो रही है।
संजय सिंह ने बीजेपी भाषण वीर पार्टी करार दिया और कहा कि बीजेपी में इस समस्या को लेकर गंभीरता नजर नहीं आती है। संजय सिंह ने कहा कि इसके लिए सामूहिक प्रयास करने की जरूरत है साथ ही प्रदूषण के लिए जिम्मेदार किस राज्य को क्या प्रयास करना है ये जिम्मेदारी भी तय होनी चाहिए। दिल्ली का पानी गंदा होने की रिपोर्ट पर भी संजय सिंह ने बीजेपी पर प्रहार किया और कहा कि बीजेपी के ही दो मंत्रियों की पानी पर अलग-अलग रिपोर्ट आई है अब कौन सच है और कौन झूठ। महाराष्ट्र और हरियाणा चुनाव में कांग्रेस के कमबैक पर संजय सिंह ने कहा कि दिल्ली में कांग्रेस कहीं से भी लड़ाई में नहीं है।
#delhipollution #sanjaysingh #arvindkejriwal